जौनपुर। मीरगंज क्षेत्र के करौर गाँव के जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव के शिकायत पर मतदाता सूची में नाम कटने की जांच करने एसडीएम मछलीशहर करौर गाँव पहुंचकर छुटे नाम को बढाने तथा बाहर रहने वालो का नाम काटने का निर्देश दिया।
जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव ने जिलाधिकारी से शिकायत किया था कि बीएलओ 80 लोगो का नाम काट दिया है। जिसकी शिकायत पर एसडीएम मछलीशहर अंजनी सिह करौर गाँव मे पहुच कर जांच किया उन्होंने चौपाल लगाकर गाँव के लोगो के पास बैठकर फार्म इकट्ठा कराया। इस दौरान लगभग 20 लोगों के नाम बढाने की प्रक्रिया की गयी। बाकी कुछ फार्म ऐसे थे जो लोग बाहर थे उनकी जांच करके मतदाता सुची मे नाम बढाने का निर्देश बीएलओ को दिया। एसडीएम मछलीशहर अंजनी सिंह ने बताया की करौर गाँव मे मतदाता सुची की शिकायत का जांच किया गया जो लोग मौके पर थे जिनका नाम छुटा था उसे बीएलओ से जोड़वाया गया और जो बाहर है उनकी जांच करने को कहा गया हैं।