Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। बुधवार की रात 5 दुकानों में हुई चोरी, नगदी समेत लाखों का माल किया पार।

जौनपुर। बुधवार की रात 5 दुकानों में हुई चोरी, नगदी समेत लाखों का माल किया पार।

जौनपुर। केराकत कोतवाली के सरकी चौकी अंतर्गत अकबरपुर ग्राम स्थित देवगांव केराकत मार्ग पर पेट्रोल टँकी के बगल में बीती रात चोरों ने जमकर तांडव मचाते हुए एक साथ पांच दुकानों के शटर व ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर फरार हो गए। उक्त क्षेत्र में कई वर्षों से चोरों का बोलबाला रहा है। इन क्षेत्रों में चोरियों का खुलासा नहीं कर पाना पुलिस के लिए बड़ी ही शर्मिंदगी की बात है। क्षेत्रों में आए दिन चोरियां होती रहती हैं पर खुलासा एक का भी नहीं हो पाना केराकत पुलिस को सवालों के कटघरे में खड़ा करता है।
इसी क्रम में बुधवार की बीती रात पांच दुकानों को निशाना बनाते हुए चोरों ने यह सिद्ध कर दिया कि क्षेत्रों में हमारी ही चलती है। चोरों ने रामू गुप्ता की मिठाई के दुकान में उनके सीमेंटेड छत को तोड़कर छत के माध्यम से चोर अंदर घुस गए और मिठाइयां समेत एक घी का डब्बा, एक तेल का डब्बा, एक पेटी अंडा व 300 रूपये नगदी एवं 25 किलो चीनी लेकर बड़े आराम से चले गए। दूसरी दुकान प्रमोद सरोज द्वारा संचालित है जिसमें वह टायर बनाने व हवा भरने का काम करते थे। प्रमोद सरोज की दुकान से एक पेटी ट्यूब, टायर ताला तोड़कर चोर बड़े आराम से निकल गए। तीसरे दुकान पर संतोष प्रजापति मोटरसाइकिल बनाने का काम करता था। संतोष की दुकान से चोरों ने गाड़ी बनाने का सारा सामान वह कुछ मोटरसाइकिल के पार्ट समेत पांच हजार नगदी रखे हुए थे लेकर चलते बने और बगल में चौथी दुकान रोशन शर्मा जो कि मोबाइल का दुकान संचालित करता है। दुकान से स्टेबलाइजर, छः रिपेयरिग मोबाइल, बैटरी इन्वर्टर वाली, तीन हाइड्रोजन, मोबाइल बनाने वाली मशीन, दो नए मोबाइल व 500 रुपये चोरों ने बड़े आराम से ताला तोड़कर चुरा लिया। पांचवी दुकान सड़क के दूसरी पटरी पर अखिल मेडिकल स्टोर के नाम से थी जिसे अखिलेश संचालित करते थे। उसका भी ताला तोड़कर चोर गल्ले से 15 हजार नगदी समेत महंगी दवाएं, इन्वर्टर व बैटरी लेकर बड़े आराम से चलते बने। सुबह जब पीड़ितों द्वारा देखा गया तो किसी ने सूचना सरकी पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। मिठाई की दुकान से मिठाईयां इधर उधर फेकी हुई मिलीं। पांच दुकानों पर एक साथ चोरी की घटना से मौके पर काफी भीड़ जुटी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!