Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। अपर आयुक्त वाराणसी ने नपं कार्यालय का किया जांच, कार्यों से संतुष्ट होकर दिया शाबाशी

जौनपुर। अपर आयुक्त वाराणसी ने नपं कार्यालय का किया जांच, कार्यों से संतुष्ट होकर दिया शाबाशी

जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील में मंगलवार की अपराहन अपर आयुक्त वाराणसी जितेंद्र मोहन सिंह डाक बंगला पर पहुंचे। थोड़ी देर बाद अचानक नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर आकस्मिक जांच किया।

फोटो-अपर आयुक्त वाराणसी नगर पंचायत ईओ से बात करते हुए

जांच के दौरान नगर पंचायत के कार्यों को देखकर काफी संतुष्ट दिखे। उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना एवं ईओ संजय कुमार को शाबाशी देते हुए कहा कि नगर पंचायत की स्वच्छता काफी बढ़िया जिसके लिए आप दोनों को बधाई है। नगर में कूड़ा डंपिंग की शिकायत पर उन्होंने एसडीएम संजय मिश्रा को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया साथ ही पाइपलाइन को बदलवाने के लिए ईओ संजय कुमार से कहा।

फोटो- नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना के साथ अपर आयुक्त जितेंद्र मोहन सिंह

उसके बाद उपस्थित मीडिया कर्मियों से अपर आयुक्त ने कहा कि नगर में जहां भी गंदगी देखें स्वच्छता मिशन के तहत सहयोग करने की अपील किया। इस दौरान नगर पंचायत कार्यालय में अफरा तफरी का माहौल रहा लेकिन जब कर्मचारियों ने देखा कि अपर आयुक्त नगर पंचायत के कार्य से काफी संतुष्ट हैं तो सभी खुश हो गए। जांच के दौरान नगर पंचायत के तमाम सभासद मनोज चौरसिया, मोहन चौरसिया, अरुण मिश्रा समेत कर्मचारी एवं समाजसेवी कमाल फारुकी, एसडीएम संजय मिश्रा, तहसीलदार सुदर्शन कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!