गौराबादशाहपुर(जौनपुर)। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर निषाद बस्ती में सोमवार की शाम एक विवाहिता ने ससुरालीजनों की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी पर लटक अपनी इहलीला समाप्त कर ली। घटना के बाद घबराए ससुरालीजनों ने काफी देर तक शव को घर में छिपाए रखा। आसपास के लोगों की सूचना पर देर रात पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया और सास ससुर को हिरासत में ले लिया। घटना की सूचना पर मृतका के मायके से पहुंचे भाई ने गौराबादशाहपुर थाने में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर निषाद बस्ती निवासी मोनू निषाद की शादी केराकत कोतवाली अंतर्गत आवाज गांव निवासी हीरामनी से जून 2020 में हुई थी। आरोप है कि विवाहिता को शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। प्रताड़ना से तंग आकर सोमवार की शाम जब घर के लोग बाहर गए थे उसने छत पर लगे कुंडे में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। खेत से लौटे ससुराली जनों ने जब फंदे से लटका विवाहिता का शव देखा तो उनके होश उड़ गए। शव को फंदे से उतारकर घर में ही छिपा दिया। इसी बीच किसी ने गौराबादशाहपुर पुलिस को फोन करके घटना की सूचना दे दी। देर रात सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष रामप्रवेश कुशवाहा ने शव को कब्जे में लेने के साथ-साथ सास शीतला देवी अयूर ससुर मुखराम निषाद को हिरासत में ले लिया।
सूचना पर मायके से पहुंचे मृतका के भाई प्रेम निषाद की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया।