मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर)। पंवारा थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार के पास बुधवार की सुबह करीब सात बजे ट्रक और डम्फर की आमने सामने से हुई टक्कर में ट्रक चालक की मौत हो गयी। डम्फर चालक की हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया में भर्ती कराकर कराया जा रहा है।
बताते है कि ट्रक चालक 35 वर्षीय मुलायम सिंह यादव पुत्र गुरुचरण यादव निवासी बोडियापुर, थाना जेठवारा, प्रतापगढ़ ट्रक पर सीमेंट लादकर जौनपुर से आ रहा था। सामने से आ रहे डम्फर से चालक 56 वर्षीय रामशरण पुत्र रामबालक निवासी नकिया थाना मधुबन जनपद मऊ गिट्टी लादकर जौनपुर की तरफ जा रहा था। जैसे ही पंवारा बाजार के निकट पहुंचे दोनो की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमें ट्रक चालक मुलायम सिंह यादव व डम्फर चालक रामशरण गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही तत्काल थानाध्यक्ष पंवारा श्वेतांशु शेखर पंकज मौके पर पहुंचकर दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया में भर्ती कराया। जहाँ पर ट्रक चालक मुलायम सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि डम्फर चालक रामशरण की हालत नाजुक देख चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक इलाज के बाद बेतहर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।