Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। चोरी की आठ बाइक, चार मोबाइल समेत तीन अपराधी गिरफ्तार, मुंगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

जौनपुर। चोरी की आठ बाइक, चार मोबाइल समेत तीन अपराधी गिरफ्तार, मुंगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर)। मुंगरा बादशाहपुर थाने की पुलिस को बीती रात उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए 3 अपराधियों की निशानदेही पर चोरी की 8 बाइकें और 4 मोबाइल फोन बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया।
इस बाबत में सी ओ मछली शहर विजय सिंह ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात सतहरिया चौकी प्रभारी बृजेश कुमार के साथ एसआई नन्द किशोर शुक्ल , एसआई मनोज सिंह, हमराही पवन दुबे , शिव सिंह , रवि शंकर शाह , सुनील यादव , गया प्रसाद , रवि प्रकाश व पंकज यादव के साथ सुजानगंज मार्ग पर स्थित गोविन्दासपुर पुलिया के पास गस्त कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि प्रतापगढ़ की ओर से कुछ अपराधी चोरी की बाइक बेचने के लिए मुंगराबादशाहपुर की तरफ आ रहे है । सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक बृजेश कुमार अपने हमराहियों के साथ इटहरा सीमा के निकट घेरेबन्दी कर अपराधियों के आने का इन्तजार करने लगे इतने में प्रतापगढ़ की ओर से दो बाइको पर सवार चार व्यक्ति आते दिखे । पुलिस को देखते ही बाइक से एक व्यक्ति कूदकर भाग निकला जब कि तीन को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया । पकड़े गए अपराधियों ने अपना नाम प्रभाकर सिंह उर्फ आशू पुत्र अनिल सिंह निवासी ग्राम चमरुपुर नन्ददौत , रमेश कुमार बिन्द पुत्र राम चन्द्र निवासी चकफराद थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज एव रवि शंकर प्रजापति उर्फ महेश पुत्र मुन्नीलाल निवासी कसेरुआ वलीपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ बताया । पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर चोरी की छ अन्य बाइकें व चार मोबाइल फोन भी बरामद हुए है । पुलिस ने तीनों अपराधियों के विरुद्ध सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!