जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र में सपा कार्यकर्ताओं ने 72 वां गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को किसान बिल के विरोध में ट्रैक्टर परेड निकाल कर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। ट्रैक्टर परेड के दौरान पुलिस फोर्स लगी रही। सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाले गए परेड को रोकने के लिए पुलिस फोर्स ने काफी प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ता नहीं मानें और ट्रैक्टर परेड को आगे बढ़ाते रहें।
गणतंत्र दिवस पर शक्ति माई तिराहे से दर्जनों ट्रैक्टरों के साथ सपा नेता राकेश मौर्या, कैलाश नाथ यादव, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर लेकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के गोला बाजार में पहुंचे जहां एडिशनल एसपी त्रिभुवन सिंह ने अपने काफिले के साथ पहुंच कर ट्रैक्टर परेड को रोक दिया और वापस जाने की बात कहने लगे। लेकिन कार्यकर्ता किसान बिल के विरोध में ट्रैक्टर को आगे बढ़ाते हुए डाक बंगला और शिवपुर बाईपास होते हुए रानीपुर तिराहे पर खत्म किया। मड़ियाहूं पुलिस किसानों बिल के विरोध में निकाली गई ट्रैक्टर परेड को रोकने में नाकाम रही।