मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर)। स्थानीय विकास खंड के न्याय पंचायत संसाधन केंद्र कंपोजिट विद्यालय गरियांव में शासन के निर्देश पर राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। जिसमें विद्यालय में पढ़ रही सभी छात्राओं ने “बेटी बोझ नहीं सम्मान है । बेटी घर की मुस्कान है, मां बाप की जान है। रूढ़िवादी जंजीरों को तोड़ो, हम बालिका को शिक्षा से जोड़ो । जो बेटा बेटी में करता फर्क, उसका जीवन यही है नर्क । नारों से युक्त तख्तियां लेकर रैली निकालने के पश्चात स्कूल के कैंपस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छात्राओं द्वारा बिभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एकांकी, वाद विवाद प्रतियोगिता , नृत्य सह गान का सुंदरतम कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार मिश्र ने छात्राओं और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा आप अपने बेटियों को पूरी शिक्षा पूरा प्यार देकर नियमित स्कूल भेजिए। हम सब इनके अंदर दुनिया के सभी सदगुण भरकर सभी प्रकार की समस्याओं से लड़ने की ताकत का नव निर्माण कर शिक्षित बालिका बना देंगे। इस अवसर पर सभी अभिभावकों को अपनी बेटियों को पूरी शिक्षा समानता का अधिकार देने का शपथ दिलाने के पश्चात छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम की मौजूद लोगो ने सराहना भी की। इस मौके पर सुमन उपाध्याय (ग्राम प्रधान), शिव कुमार (जेई) , राजकुमार पटेल (पंचायत सेक्रेट्री) , लल्लन सिंह( सचिव ) , संतोष गिरी एडवोकेट (विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष ), श्री कुमारी मौर्य रामादेवी शुक्ला( पूर्व अध्यक्ष) सहित शिक्षक संजय सुरेंद्र आशीष प्रवीण अजीत चंपा अनारा अरविंद अनेक महिला अभिभावकगण मौजूद रहीं।