जौनपुर। सुरेरी क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब हिमाचल प्रदेश कि पुलिस एक युवक को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंच कर युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर चले गये ।
जानकारी के अनुसार सुरेरी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब शुक्रवार की दोपहर हिमांचल प्रदेश की पुलिस गांव में पहुंचकर गांव निवासी विनय मिश्र को गिरफ्तार कर लेकर चली गयी । पुलिस की माने तो उक्त ब्यक्ति द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर हिमांचल प्रदेश के मंडी जिले के सदर थाना अंतर्गत खुदा गांव निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र गोपाल सिंह से ₹49000 अपने खाते में ट्रांसफर कराकर एटीएम के माध्यम से निकालकर खर्च किया गया था । नौकरी ना मिलने से परेशान राजेंद्र कुमार द्वारा अपने स्थानीय थाने में तहरीर दिया था । जिस पर हिमाचल प्रदेश की पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उक्त युवक की तलाश में थी व शुक्रवार की दोपहर उसके घर पहुंच कर गिरफ्तार कर लिये । इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेरी जेपी यादव ने बताया धोखाधड़ी के मामले में उक्त युवक को हिमांचल प्रदेश की पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी ।
Home / Latest / जौनपुर। सुरेरी के जगदीशपुर गांव में हिमांचल प्रदेश की पुलिस धोखाधड़ी के आरोपी युवक को किया गिरफ्तार।