जौनपुर(7जन.)। बरसठी विकास खण्ड में ओडीएफ गांव कांटी बनकट में जांच के लिए लगाए गए वाराणसी मण्डल के संयुक्त शिक्षा निदेशक न आकर अपनी टीम भेजकर जांच के नाम सिर्फ खाना पूर्ति की है। उनके सहयोगी गांव में भी गाँवो में जाकर जांच के नाम सिर्फ खानापूर्ति कर वापस चले गये।ब्लाक के ओडीएफ गांव कांटी में बने 5 शौचालय की जांच करने के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय कुमार द्विवेदी को नामित किया गया था।लेकिन सोमवार को वह न आकर उनके सहयोगी टीम सुबह 12 बजे ब्लाक पर पहुँचे। यहाँ से आवश्यक कागज एवं जानकारी लेकर गांव में जांच करने गये लेकिन सिर्फ कागजी खाना पूर्ति ही करके वापस आ गये।निदेशक की टीम में दो राजकीय हाईस्कूल के प्रधानाचार्य गुलाब को ब्लाक कोआर्डिनेटर को साथ लेकर गांव में जांच के लिए गये।गांव में पहुँचे इन लोगो ने बने पांच शौचालयों की जाँच कर सिर्फ खाना पूर्ति कर वापस चले आये। उसमे भी आत्माराम के नाम से बने शौचालय में अभी तक नम्बर नही पड़ा है और न ही लाभार्थी का नाम ही लिखा गया है। बताया गया कि वर्ष 2012 में हुए बेस लाइन सर्वे में सिर्फ पांच शौचालय ही बनने के लिए आया था।एडीओ पंचायत ने बताया कि 16 राजस्व गाँवो में बने ओडीएफ की जांच करने के लिए एडी बेसिक को नामित किया गया है।एडीओ पंचायत कृष्ण कुमार मिश्रा ने इस सम्बंध में बताया कि शिक्षा निदेशक आये थे अब गांव में गये की नही हमे नही जानकारी। उधर खण्ड विकास अधिकारी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि जांच में एडी बेसिक को ही आना था लेकिन वह क्यो नही आये इसकी जानकारी नही है उनकी टीम आयी थी जो कुछ गाँवो में जाँच करने गये थे।