जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र स्थित शीतलगंज बाजार में उड़ीसा से चलकर दिल्ली जा रहे नवनिर्माण किसान संगठन के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मंगलवार की रात 10:00 बजे रोक लिया था। 12 घंटों की पंचायत चलने के बाद किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय कुमार और जौनपुर के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की रूट डायवर्जन से जाने की बात पर सहमति बनी। जिसके बाद बुधवार की दोपहर 1:00 बजे किसानों का दल नई दिल्ली के लिए रवाना हो सका। नवनिर्माण किसान संगठन के दल को मड़ियाहूं कोतवाल हरीनाथ भारती और क्षेत्राधिकारी राजेंद्र कुमार ने मछलीशहर होते हुए कानपुर के रास्ते उन्हें रास्ता दिखाते हुए ले गए। नवनिर्माण किसान संगठन उड़ीसा के दल में 365 किसान और 12 महिलाएं शामिल हैं जो 7 वर्षों से दिल्ली की परेड में शामिल होने जा रहे थे।
पंचायत के बाद बनी सहमति
मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के शीतलगंज बाजार में उड़ीसा से चलकर नई दिल्ली जा रहे नवनिर्माण संगठन के किसानों को मंगलवार की रात 10:00 बजे पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मड़ियाहूं पुलिस ने रोक लिया। पूरी रात किसानों को श्रद्धा शंकर महाविद्यालय के प्रांगण में रोके रखा गया। महाविद्यालय के प्रांगण में किसानों ने नारेबाजी कर सरकार के प्रति अपना आक्रोश जताते रहे। किसानों ने कहा कि योगी सरकार पूरी तरह डरी हुई है हम लोग केवल किसान विरोधी 3 कानूनों को रद्द करने की मांग के लिए अपने साथियों संग नई दिल्ली शांतिपूर्ण ढंग से जा रहे थे। लेकिन हमें जौनपुर जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र में रोक लिया गया है, जो हम किसानों के साथ बर्बरता पूर्ण अन्याय किया जा रहा है। किसानों के साथ नवनिर्माण संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष अक्षय कुमार भी मौजूद हैं। बुधवार को जिले के एसपी एवं डीएम से करीब 3 घंटे लगातार वार्ता चली और पुलिस रूट डायवर्जन करने की बात कहीं। जिस पर किसान नेताओं के बीच रूट डायवर्जन की बात पर सहमति हुई और किसान आगे जा सके।
Home / Latest / जौनपुर। उड़ीसा से चलकर दिल्ली जा रहे नवनिर्माण किसान संगठन को मड़ियाहूं में पुलिस ने रोका