जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के नगर स्थित अयोध्या मार्ग पर एक मकान में एसटीएफ एवं नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर करोड़ों का ड्रग बरामद किया। यह ड्रग कई प्रांतों में सप्लाई किया जाता रहा। पिछले 10 दिनों से टीम की नजर इस पर लगी हुई थी जिसके कारण रविवार की देर रात छापेमारी की गई। जिसके बाद माल लदने को तैयार दो ट्रक गोदाम के बाहर से पकड़ा गया। वहीं गोदाम से फेन्साड्रील की 66 हजार शीशी बरामद किया गया। फिलहाल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें पांच ट्रक चालक व खलासी व एक ट्रांसपोर्टर बताया जा रहा है। एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार सिंह के मुताबिक कुल पकड़ा गया दवा एक करोड़ रुपये से ज्यादा का हैं। इसकी सप्लाई उत्तर प्रदेश समेत पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान तक होता था।
मामलें में एक ट्रांसपोर्टर भादी गांव निवासी चंदन कुमार समेत गौराबादशाहपुर निवासी जितेन्द्र, बृजेश, लोहता सरायख्वाजा निवासी जयसिंह, हरियाणा प्रांत के सालाहरि गांव निवासी जहीद, अली खान छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं सुल्तानपुर का मास्टर मांइड अभी पकड़ से दूर है। यह खेल एक साल से चल रहा था। मौके पर पकडे़ गये ट्रक संख्या RJ 40 GA 0142 पर चावल लदा है। चावल के बीच में कफ सिरफ रख कर राजस्थान भेजा जाना था। वहीं UP53 BT 7304 पर प्लाई बोर्ड लदा है। उसी की आड़ में ड्रग पश्चिम बंगाल जाना था। एक ट्रक इलाहाबाद से माल लेने आ रहा था। लेकिन सूचना के बाद लौट गया। एसटीएफ के मुताबिक ट्रांसपोर्टर ने मकान को पांच हजार रुपये किराये पर लिया था। यही से अवैध धंधा संचालित किया जाता रहा। मामले का मास्टर मांइड समेत आधा दर्जन लोगों का नाम एसटीएफ के प्रकाश में आया है। अन्तरप्रांतीय गिरोह का यह बड़ा रैकेट है। छापेमारी टीम में एसटीएफ पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह मुख्य आरक्षी अभय विक्रम सिंह, अरविंद पाठक, बैजनाथ समेत नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो के अधिकारी मौजूद रहे।
Home / Latest / जौनपुर। छापेमारी में करोड़ों का प्रतिबंधित ड्रग पकड़ाया, एसटीएफ, एनसीबी की संयुक्त टीम ने किया छापेमारी