जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के खुन्सापुर गांव में सई नदी किनारे एक 35 वर्षीय युवक का शव मिलते ही हड़कम्प मच गया। शव के पास मृतक की साइकिल व सल्फास की सीसी मिलने से मिली है। थाना क्षेत्र के जंगीपुर निवासी मृतक सुशील कुमार यादव शनिवार शाम तीन बजे घर से गायब थे। रविवार दोपहर थाने पहुँचे ससुराल वालों ने सुशील की मौत को संदिग्ध बता हंगामा करने लगे। फिलहाल पुलिस शव को पीएम हेतु भेज दिया। जंगीपुर गांव निवासी मून्नूलाल मौर्य के तीन पुत्रों में सबसे छोटे पुत्र सुशील मौर्य तीन बजे साइकिल से घर से निकले गांव में हो रहें क्रिकेट मैच को देखने के बाद वे शाम तक घर नही पहुँचे तो परिवार वाले खोजबीन शुरू किए। जैसे-जैसे रात्रि बीतती गई परिजन खोजबीन करते हुए मोबाइल व्हाट्सएप पर सूचना डाल दिये। परिवार वाले व पड़ोसी सुबह खोजते-खोजते खुंशापुर गांव स्थित नदी किनारे पहुँच गए जहां पर सुशील मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। सूचना पर पहुँची पुलिस शव व साइकिल व सल्फास की शीशी कब्जे में लेते हुए थाने ले आई। मृतक के बड़े भाई सुनील ने बताया कि बीते कुछ दिनों से छोटे भाई की दवा चल रही थी। मृतक को पत्नी के अलावा एक बेटा व बेटी है। उपनिरीक्षक राकेश राय शव की लिखापढ़ी कर ही रहे थे तभी थानागद्दी गड़हर निवासी मृतक के ससुराल वालों ने पहुँच मौत को संदिग्ध बता हंगामा करने लगे। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम हेतु भेज दिया।