जौनपुर। सुरेरी थाने पर सात महीनों से तैनात रहे सिपाही सिराजुद्दीन खान की ह्रदयगति रुकने से हुई मौत बीमारी की वजह से तीन दिन की छुट्टी पर एक दिन पूर्व ही निकला था घर । सिपाही की मौत की सूचना पर साथी सिपाहियों ने दो मिनट का मौन रख शोक संवेदना प्रकट किए ।
जानकारी के अनुसार सुरेरी थाने पर सात माह पूर्व से तैनात रहे बलिया जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र के सिकरिया गॉव निवासी सिराजुद्दीन एक सप्ताह से अस्वस्थ चल रहे थे। जिसका उपचार कराने के लिये सिराजुद्दीन तीन दिन की छुट्टी लेकर शनिवार को अपने घर बलिया जनपद जाने के लिए निकल लिये थे। जहां शनिवार की रात ह्रदय गति रुकने की वजह से उनकी मौत हो गयी। सिराजुद्दीन अपने मां-बाप के इकलौते संतान थे। जिनके माता पिता का मौत वर्षो पूर्व हो चुका था । सिराजुद्दीन के परिवार में पत्नी रजिया बेगम उम्र 50 वर्ष और जुड़वाँ बेटा नुमान अली खान व फरहान अली खान उम्र 26 वर्ष व तीसरा अमान अली खान उम्र 18 वर्ष दो बेटियां 25 वर्षिय सूफिया उम्र 23 वर्ष व नादिरा उम्र 21 वर्ष हैं । जैसे ही उनके परिजनों द्वारा हेड कांस्टेबल सिराजुद्दीन खान के मौत की सूचना थानाध्यक्ष सुरेरी को मिली तो सूचना सून थाना परिसर में उपस्थित पुलिस कर्मी थानाध्यक्ष मुन्ना राम के नेतृत्व में दो मिनट का मौन रख कर साथी को श्रद्धांजलि दी गई । सिपाही सिराजुद्दीन बहुत ही सरल स्वभाव के थे । जिनके मौत की सूचना से थाने पर तैनात सिपाहियों समेत उनके परिचित क्षेत्रीय लोंग काफी दुखी रहे ।