जौनपुर। मड़ियाहूं विद्युत उपकेन्द्र के एसडीओ संजय कुमार गुप्ता की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को मड़ियाहूं, रामपुर और सुरेरी उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्रों में बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ सघन विच्छेदन अभियान चलाया। जिससे बिजली उपभोक्ताओं और विद्युत बकायेदारों में हड़कंप मचा रहा।
मड़ियाहूं पावर हाउस से सम्बंधित स्थानीय टाउन के सदरगंज, खैरुद्दीनगंज, स्टेशन रोड एवं रामपुर पावर हाउस से संबंधित जमालापुर बाजार, सरौना और सुरेरी पावर हाउस से संबंधित राईपुर, कोचारी, भदकिन, पृथ्वीपुर, हरिहरपुर, सरैया, जामडीह क्षेत्रों में विद्युत बकायेदारों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें एसडीओ संजय गुप्ता की टीम ने 98 बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काटा तथा लगभग तीन लाख रुपये की वसूली किया।
चेकिंग के दौरान 15 उपभोक्ता ऐसे मिले जो स्वीकृत भार से ज्यादा लोड इस्तेमाल करते पाए गए। इन उपभोक्ताओं का लोड मौके पर कार्यवाही कर बढ़ाया गया और कुछ उपभोक्तओं का कनेक्शन घरेलू था जब कि मौके पर कमर्शियल उपयोग करते पाए गए। ऐसे पांच उपभोक्ताओं के कनेक्शन को घरेलू से कमर्शियल किया गया। एसडीओ संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि वाणिज्यिक (कमर्शियल), निजी संस्थान और औद्योगिक वेल्डिंग, आटाचक्की के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एक मुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है।जिसके तहत उपभोक्ताओं को नवम्बर 20 से बकाये बिल पर 100 प्रतिशत ब्याज माफी की योजना है। जिसमें पंजीकरण की आखरी तारीख 31जनवरी 2021 है।
जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया 10 हजार से अधिक है वह उपभोक्ता अपना बिल निकटतम जन सुविधा केंद्र पर कोटेदारों के यहाँ, स्वयं सहायता समूह के लोगों द्वारा, मोबाइल द्वारा ऑनलाइन माध्यम से अथवा मड़ियाहूं विद्युत कार्यालय पर अविलंब जमा करा दें। जिससे विद्युत विच्छेदन जैसे अप्रिय कार्यवाही तथा बिल बकाये पर लाइन कटने के बाद समाज मे होने वाली बदनामी से बचा जा सके। विद्युत चेकिंग अभियान में एसडीओ संजय कुमार गुप्ता, जेई विकास चंद्र यादव, जेई संजय लाल प्रजापति, जेई विजय कुमार पटेल, टी जी 2 जवाहर लाल यादव, सूरज सोनी, मो.शहरयार, लाइनमैन राज बहादुर यादव, निशार अहमद, विमलेश, विजय, राम किशुन मौजूद रहे।