मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। स्थानीय नगर में स्थित सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। जिसमें विभिन्न खेलों में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
“सिटी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता हुई सम्पन्न।”
खेलकूद प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं द्वारा लंबी दौड़, लंबी कूद, रस्साकशी ,व कबड्डी में चार हाउस जिसमें रेट ग्रीन एलो व ब्लू हाउस ने हिस्सा लिया। दो दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में ब्लू हाउस ऑल ओवर चैंपियन रहा । ऑल ओवर खेल प्रतियोगिता में ब्लू हाउस प्रथम , रेड हाउस द्वितीय, ग्रीन हाउस तृतीय व येलो हाउस चतुर्थ स्थान प्राप्त करने व अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विद्यालय के प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता व प्रधानाचार्य एस सी तिवारी ने शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
खेल प्रतियोगिता में छात्र सार्वक तिवारी व छात्रा जय श्री गुप्ता ने अच्छा प्रदर्शन किया । इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक आलोक कुमार गुप्त पिंटू ने कहा कि ऐसे खेलो के आयोजन से छात्रों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि ये सफलता की ओर महज पहला कदम है । श्री गुप्त ने कहा कि जैसे-जैसे आप आगे बढ़ेंगे प्रतिस्पर्धा भी और बढ़ती जाएगी। इसलिए इस सफलता के बाद उस मानक को बनाए रखने के लिए दोगुनी मेहनत करने की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि कुछ बच्चों में खेल के प्रति विशेष रुचि होती है। जिसके चलते बच्चे खेल प्रतियोगिताओं में स्कूल का नाम रोशन करते हैं। रेफरी रंजीत व नीरज तथा संचालन कमलेश मिश्रा व अभिषेक तिवारी ने किया। इस अवसर पर नेहा सिंह, आनंद कुमार, अमित कुमार, राहुल सिंह व शुभा मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।