जौनपुर। बरसठी विकासखंड पर मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए फार्म को नहीं जमा करने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कहीं गांव के मतदाता बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए फार्म जमा कर दे रहे हैं तो उन्हें पूरी तरह विश्वास हो जा रहा है कि अब सूची में नाम आ जाएगा। लेकिन बीएलओ और ब्लाक कर्मचारी के मिलीभगत से फार्म ब्लॉक कार्यालय पर पहुंचते ही उसे फड़वाकर फेंक दिया जा रहा है। फार्म लेने के बाद मतदाताओं को कोई भी रिसीविंग भी नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण मतदाता सूची में नाम बढ़ाने की शुचिता पर भी प्रश्न चिन्ह लग जा रही है। ऐसी ही मामला बरसठी ब्लॉक के कुछ गांव के विलोपन मतदाता फार्म और नए मतदाता फार्म को एक सफाई कर्मचारी द्वारा फाड़कर जलाने का प्रयास किया जा रहा था तो कुछ लोगों ने छीनकर उस फटे हुए फार्म की वीडियो बना लिया। जिसका वीडियो वायरल होने से बरसठी ब्लॉक में हड़कंप मचा हुआ है। जिसको लेकर ब्लॉक परिसर में मतदाताओं एवं बीएलओ के बीच कहासुनी भी हो चुकी है लेकिन महिला मतदाता होने की वजह से फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी देने के कारण मतदाता कार्रवाई करने से हाथ पीछे खींच लिया। अब बरसठी ब्लॉक के मतदाताओं को आसान नहीं कि इस सरकार में उनका नाम मतदाता सूची में आ जाएगा और लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपना मतदान सही प्रधान बनाने के लिए कर सकेंगे।