जौनपुर। मीरगंज थाना के अगहुआ गाँव निवासी पत्रकार बिभाष चन्द यादव के घर मे घुसकर कुछ लोगो ने जान से मारने की धमकी दी है जिसकी शिकायत उन्होने पुलिस से किया है पर दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया है जिससे पत्रकारो मे नाराजगी है
मीरगंज थाना के अगहुआ गाँव निवासी पत्रकार बिभाष यादव के घर सोमवार की शाम तीन की संख्या मे पहुचे सवैया गाँव के हमलावरो ने उनके घर मे घुसकर जान से मारने की धमकी दी संयोग अच्छा था की पत्रकार घर नहीं थे उस समय गोधना तिराहे पर बैठे थे और गस्त करते हुए नवागत एसओ भी उनके साथ बैठे थे तब तक उनके घर से उनके मोबाइल पर फोन आ़या की सवैया गाँव के तीन लोग आप को घर मे घुसकर गाली दे रहे थे तथा जान से मारने की धमकी दे रहे है जिसके बाद पत्रकार ने तुरन्त पुलिस को लिखित तहरीर एसओ को सौप दिया मंगलवार को वह पत्रकारो के साथ थाने भी पहुच गये उनके साथ भारती किसान युनियन के जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव भी थे लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से न लेते हुए गुरुवार तक मुकदमा दर्ज नही किया जिससे पुलिस के प्रति पत्रकारो मे नाराजगी है पत्रकार बिभाष चन्द यादव का कहना है उनके जान को खतरा है पर पुलिस मामले को गंभीरता से नही ले रही है जबकी मुख्यमंत्री का निर्देश है की पत्रकारो के मामले को हल्के मे न लिया जाय। भारतीय किसान युनियन के जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव का कहना है पत्रकार देश का चौथा स्तम्भ होता है उनको धमकी मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है पुलिस मुकदमा दर्ज करने मे हिला हवाली कर रही है जिससे लगता है की पुलिस की भुमिका संदिग्ध है किसान युनियन जरुरत पडेगी तो पत्रकार के साथ आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी।