जौनपुर। सुरेरी थाना के भोड़ा गांव में गुरुवार को गहमा गहमी के बीच नोडल अधिकारी व तीन थानों की फोर्स की मौजूदगी में कोटे की दुकान का चयन सम्पन्न हुआ। यह कोटा तीन माह से निलंबित था।
भोड़ा गांव की सरकारी कोटे की दुकान तीन माह पूर्व अनिमितता के कारण निरस्त होकर दूसरे दूकान से अटैच हो गयी थी । जिससे ग्रामीणों को राशन लेने में काफी मुसीबतें झेलना पड़ता था। दुकान के चयन के लिए प्रशासन की मौजूदगी में प्राथमिक विद्यालय भोड़ा के परिसर में नोडल अधिकारी सिंचाई विभाग के एक्सियन राजकुमार पांडेय, एडीओ पंचायत राजनाथ मिश्रा व एडीओ आईएसबी गोपीनाथ तथा ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार की मौजूदगी में गुरूवार को कोटे की दुकान चयन की प्रक्रिया शुरु हुआ। जहां कुल 700 ग्रामीणों ने भाग लिया। जिसमें चार उम्मीदवार ने दावेदारी किए। जिसमें अभिमन्यु सिंह 218, विनोद कुमार 118 व राजकुमार जायसवाल 359 मत पाकर विजयी हुए। जबकि चौथे जीतलाल जायसवाल को कोई मत नही मिला। मतदान के दौरान खुली बैठक न कराने की बात कहकर बैठक में शामिल होने से इनकार करते हुए कुछ ग्रामीणों ने जमकर बवाल भी किया।
Home / Latest / जौनपुर। गहमागहमी के बीच कोटे की दुकान का चयन संपन्न हुआ सुरेरी थाना के भोड़ा गांव में हुई खुली बैठक