Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। विद्यालय के पुराने छात्रों को अभिनंदन प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मानित।

जौनपुर। विद्यालय के पुराने छात्रों को अभिनंदन प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मानित।

मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर)। स्थानीय विकास क्षेत्र के न्याय पंचायत गरियांव के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय गरियांव में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के आह्वान व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के निर्देश पर परिषदीय स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर सरकारी सेवाओं में उच्च पद पर आसीन कर्मचारी, अधिकारी, नेता व समाजसेवी पूर्व छात्रों का सम्मान माल्यार्पण व मिष्ठान खिलाने के उपरांत जिलाधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर युक्त अभिनंदन प्रशस्ति पत्र दिया गया।
“कार्यक्रम कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय गरियाव में हुआ सम्पन्न। पुराने एक छात्र ने स्कूल को डेस्क बेंच भी किया दान।पूर्व एक छात्र ने सीसीटीवी कैमरा तो दूसरे ने कम्प्यूटर लगवाने की किया घोषणा।”
इस अवसर पर पुरा छात्र व प्रधानाध्यापक के पिता बंशीधर मिश्र (से. नि. अध्यापक व पूर्व प्रधान) ने अपने पेंसन से 10 लोहे का डेक्स बेंच विद्यालय को दान किया। सीताराम शुक्ल रेंजर ने अपने पेंशन से विद्यालय में सी सी टी वी कैमरा व घनश्याम मिश्र समाज सेवी ने कम्प्यूटर दान करने की भी घोषणा की। चंद्र दत्त पांडे ने कहा कि जिलाधिकारी का यह कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय है। भूतपूर्व सैनिक मेजर भोलानाथ शुक्ल ने कहा कि इतनी बड़ी सेवा के बाद अभी तक कोई सम्मान पत्र प्राप्त नहीं हुआ, जो आज मिला। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य उदय भानु सिंह चौहान ने कहा कि अब मेरी उम्र 10 वर्ष और बढ़ गई है। क्षेत्र पंचायत सदस्य नरसिंह प्रजापति ने कहा कि जब भी जहां भी मेरी आवश्यकता होगी मै विद्यालय के प्रति समर्पित रहूंगा। सहायक वन संरक्षण अधिकारी शम्भूनाथ उपाध्याय ने कहा कि सरकार ने शिक्षा के प्रति समर्पणता दिखाते हुए विद्यालय को संपूर्ण संसाधन से युक्त बना रही है यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है। रामचंद्र शुक्ल ने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि आप सब विद्यालय ही नहीं समाज के गौरव है।इस दौरान राजनाथ उपाध्याय , शम्भूनाथ बीडीसी, लालजी दुबे ने भी अपने उद्गार प्रकट किए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार मिश्र ने अपने सहयोगी शिक्षकों के साथ आए हुए पूरा छात्रों व गणमान्य नागरिकों को नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!