Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। ट्यूशन के लिए निकला बालक हुआ अपहृत, सात लाख मांगी फिरौती, मचा हड़कंप

जौनपुर। ट्यूशन के लिए निकला बालक हुआ अपहृत, सात लाख मांगी फिरौती, मचा हड़कंप

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली नगर के अयोध्या मार्ग स्थित गौशाला के समीप पैथोलॉजी संचालक के सात वर्षीय बालक का उसके घर से थोड़ी दूर पर रहे ट्यूटर के पास ट्यूशन के लिए जाते समय शनिवार की सुबह करीब 10 बजे अपहरण कर लिया गया। शाम के करीब तीन बजे मैसेज करके अपहरणकर्ताओं ने अपहृत बच्चे के पिता से सात लाख रुपए की फिरौती मांगी तो परिजनों में हड़कंप मच गया। पीड़ित पिता द्वारा तहरीर दिए जाने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
बता दे कि अयोध्या मार्ग स्थित गौशाला के समीप दीपचंद यादव रहते हैं। जो बीबीगंज में पैथोलॉजी चलाते हैं। उनका सात वर्षीय पुत्र अभिषेक घर से थोड़ी दूर पर साउथ इंडियन स्कूल में यूकेजी का छात्र है। लॉकडाउन में विद्यालय बंद होने की वजह से पढ़ाई के लिए अभिषेक समीप के यादव कॉलोनी स्थित एक ट्यूटर के पास ट्यूशन के लिए प्रतिदिन जाया करता है। नित्य की भांति शनिवार की सुबह करीब 10 बजे अभिषेक अपने घर से ट्यूशन के लिए निकला लेकिन वहां नहीं पहुंच पाया। रास्ते में ही अज्ञात बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। पहले तो अपहरण की घटना से अनजान परिवार वाले उसकी तलाश संभावित स्थानों पर करते रहे। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। इसी बीच शाम के करीब साढ़े तीन बजे अपहृत बालक के पिता के मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें लिखा गया था कि बच्चे का अपहरण कर लिया गया है। फिरौती के रूप में सात लाख रुपए दिया जाए नहीं तो बच्चे की जान ले ली जाएगी। अपहरणकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। अपहरण की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग स्तब्ध रह गए। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दिया गया। मौके पर पहुंची कोतवली पुलिस व सीओ अंकित कुमार ने घटना के बारे में आवश्यक जानकारी लेते हुए मामले की जांच में जुट गए है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई सुराग नही मिल सका। अपहृत बालक के घर मातम जैसा सन्नाटा पसर गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!