जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के पोखरा विजयगीर गांव के कोटेदार के घर को चोरों ने फुर्सत से खंगाल कर हाथ साफ किया। चोरों ने घर में रखे लगभग तीन लाख की रकम सहित पचास हजार की नगदी सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार पोखरा बिजयगीर के कोटेदार शिवकुमार गुप्ता किसी कार्य से पिछले चार माह से सपरिवार मुंबई शहर गए हुए थे। घर पर उनके ताला बन्द था शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि कोटेदार के घर के अगल-बगल खेतों में कुछ बर्तन व अन्य घरेलू सामान फेका हुआ है शंका होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना फोन से कोटेदार को दिया। कोटेदार द्वारा इसकी सूचना ग्राम प्रधान विभूति उपाध्याय को दिया , मौके पर ग्रामीणों के साथ जब प्रधान पहुंचे तो घर के बाउंड्री के बाहर का ताला बंद था ताला खोलकर जब लोग अंदर पहुंचे तो सारे घर का ताला टूटा हुआ पाया गया। सारा सामान बिखरा हुआ था पीड़ित ने फोन से बताया की कुछ माह पहले उसके बेटे की शादी हुई थी बहू के लिए बनवाया हुआ सोने का हार ,सोने की चैन, मंगलसूत्र, कान की बाली, करधन, पेटी, मांग टीका, सोने की अंगूठी, सहित पचास हजार रुपए व एलसीडी टीवी, तांबे, पीतल के बर्तन व अन्य घरेलू सामान उठा ले गए। चोरों ने गृह स्वामी को लगभग पांच लाख का चूना लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।