जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के भानपुर में स्थिति कम्पोजिट विद्यालय में शुक्रवार को आयोजित पुरातन छात्र सम्मान समारोह में प्राचीन छात्रों का सम्मान प्रधानाध्यापक के द्वारा किया गया।
जानकारी के अनुसार भानपुर गॉव में स्थित विद्यालय में पूरातन छात्र सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामसूरत मौर्य ने कहा शिक्षक ही समाज की दिशा तय करते हैं ।शिक्षक को अपनी जिम्मेदारी का वखूबी निर्वहन करना चाहिये । हमारे प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक इसे बखूबी निभा रहे हैं।
वहीं विद्यालय के छात्र रहे पूर्व प्रधान डा० राजेन्द प्रसाद मिश्र उम्र 90 वर्ष ने कहा गुरू के बिना किसी भी क्षेत्र का सम्पूर्ण ज्ञान सम्भव नहीं है । ज्ञान देने के साथ साथ आज गुरुजनो से सम्मान पाकर मैं धन्य हो गया सम्मानित होने वाले पूरातन छात्रों में वृजेश मिश्र (एडवोकेट) पत्रकार, जगदम्बा प्रसाद सिंह इंटर कालेज में सहायक अध्यापक व प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक शंकर वर्मा व रमेश यादव रहे । इस दौरान विद्यालय के शिक्षक संतोष यादव, केशव नाथ, उदय शंकर आदि उपस्थित रहे ।इसी क्रम बासूपुर गॉव में स्थित प्रथमिक विद्यालय परिसर में स्थित स्व.ठा. इंद्र बहादुर सिंह (एडवोकेट) रंग-मंच पर पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था । जिसके अंतर्गत उपस्थित पुरातन छात्रों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक चन्द्रसेन सिंह द्वारा माला पहनाकर सम्मानित कर अभिनन्दन पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक मौजूद रहे ।
Home / Latest / जौनपुर। विद्यालय में सम्मानित होने के लिए पहुंचे पूर्व प्रधान, पुरातन छात्र हुये सम्मानित