जौनपुर। मड़ियाहूँ नगर के गौशाला स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सचिव सरिता पटेल व डॉ राकेश उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेस की 136वें स्थापना दिवस के अवसर पर 100 मीटर लम्बा तिरंगा यात्रा निकाला गया सभी कार्यकर्ता राष्ट्रगान का पाठ करते हुए यात्रा की शुरुआत की तभी मौके पर उपस्थित प्रभारी निरीक्षक हरिनाथ भारती एसएसआई घनश्याम शुक्ला कस्बा प्रभारी शिवपूजन मय फोर्स यात्रा ना निकालने के लिए लोगों को समझाया कि जनपद में धारा 144 लगी हुई है इसलिए कोविड-19 को देखते हुए यात्रा को आगे ना ले जाएं जिसपर कांग्रेस के कार्यकर्ता यात्रा को आगे ले जाने के लिए अड़े रहे। प्रशासन द्वारा इजाजत न देने पर सड़क पर ही धरने पर बैठ गए सवा घंटे तक कांग्रेसियों और पुलिस के बीच नोकझोंक होती रही आगे ना जाने के लिए प्रशासन अड़ा रहा कि धारा 144 लगा है।इसलिए आप समूह में नहीं जा सकते जिस पर प्रदेश सचिव सरिता यादव ने कहा हम 5 लोग ही तिरंगा यात्रा लेकर गांधी प्रतिमा तक जाएंगे और सभी लोगों को गिरफ्तार कर लीजिए इस पर भी प्रशासन नहीं माना और गिरफ्तारी करने का प्रयास करने लगे जिस पर कांग्रेसियों ने विरोध करना शुरू कर दिया हल्का बल प्रयोग कर सभी को गिरफ्तार कर बस से थाने लाया गया और सभी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।