जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के बड़ेरी गांव में गुरुवार की सुबह जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे सरिया एवं फावड़ा चलने से 10 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उठाकर सीएचसी में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि बड़ेरी गांव के रविंद्र गौतम और हरिनाथ गौतम के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चला आ रहा था। गुरुवार की सुबह हरिनाथ गौतम के परिजन अपने हिस्से की जमीन पर मिट्टी पाट रहे थे तभी रविन्द्र गौतम की तरफ से विवादित जमीन बताकर मिट्टी पाटने से मना किया। जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के हरिनाथ गौतम की पत्नी सुदामा देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताइ कि अपने हिस्से की जमीन पर मिट्टी पांट रहे थे तभी रविन्द्र के परिवार के लोग फावड़ा लेकर मौके पर आ गए और कहासुनी के बाद फावड़ा चला दिया जिसमें विकास पुत्र राजनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए, उनको बचाने मदन की पत्नी सरस्वती देवी पहुंची तो उन्हें भी फावड़े से मार घायल कर दिया गया। उसके बाद जो जहां मिला उसकी पिटाई लाठी-डंडों एवं सरिया से करना शुरू कर दिया। मारपीट में सीता पत्नी झरीयर 45 वर्ष, राजनाथ पुत्र झरियर 50, हरीनाथ पुत्र झरियर 40, मदन पुत्र झरिया 35, नेहा पुत्री राजनाथ 22 शशि कला पुत्री राजनाथ 50 निशा पुत्री राजनाथ 19 दीपक पुत्र राजनाथ 25 घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को ले आकर बरसठी सीएचसी में भर्ती कराकर मेडिकल मुआयना कराया। पुलिस ने एक पक्ष के सुदामा देवी के तहरीर लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है।