जौनपुर। रामपुर उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्रों में बिजली बिल के बकायेदारों और बिजली चोरी के खिलाफ विजिलेंस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिससे क्षेत्र के कटियामारों में हड़कंप मचा रहान। असंवा, सिद्धनाथ, फजुलहा, कटौना, गोरापट्टी, कोतवार क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान बिजली चोरी करते 29 लोग पकड़े गए। जिनके खिलाफ विजिलेंस टीम द्वारा विद्युत चोरी निरोधक थाना जलालपुर में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
जबकि 64 बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया तथा लगभग दो लाख रुपया की वसूली की गई। 19 उपभोक्ताओं की लाइन बिना बिल जमा किये पुनः जोड़ा पाया गया जिनके खिलाफ कार्यवाही की गई। चेकिंग के दौरान कुछ ऐसे उपभोक्ता मिले जो स्वीकृत भार से ज्यादा लोड इस्तेमाल करते पाए गए। ऐसे 14 उपभोक्ताओं का लोड मौके पर कार्यवाही कर बढ़ाया गया और कुछ उपभोक्तओं का कनेक्शन घरेलू था। जब कि मौके पर कमर्शियल उपयोग करते पाए गए। ऐसे 07 उपभोक्ताओं के कनेक्शन को घरेलू से कमर्शियल किया गया। पम्पिंग सेट के वे उपभोक्ता जो कोविड-19 महामारी के कारण अपना क़िस्त जमा नहीं कर पाए हैं वे अपना पूरा बकाया ब्याज घटाकर एक मुश्त जमा कर सकते हैं और ब्याज छूट का लाभ ले सकते है। जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया रुपया दस हजार से अधिक है वे अपना बिल निकटतम जन सुविधा केंद्र अथवा मोबाइल द्वारा ऑनलाइन माध्यम से अथवा मड़ियाहूं बिजली कार्यालय पर अविलंब जमा करा दें। जिससे विद्युत विच्छेदन जैसे अप्रिय कार्यवाही तथा बिल बकाये पर लाइन कटने के बाद समाज मे होने वाली बदनामी से बचा जा सके। एसडीओ मड़ियाहूं संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत उपभोक्ताओं को 20 नवम्बर तक के बकाये बिल पर 100 प्रतिशत व्याज माफी की योजना है। विद्युत चेकिंग अभियान में एसडीओ संजय कुमार गुप्ता, जेई विकास चंद्र यादव, विजिलेंस टीम के एसआई ब्रजेश राय, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र शर्मा, कृपाशंकर मिश्रा, टी जी 2 जवाहर लाल यादव, लाइनमैन राम किशुन, करन, सदाशिव आदि रहे।