जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को सुबह अपहरण व पाक्सो एक्ट के दो आरोपितों को सती माई तिराहे से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
ज्ञात हो कि मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी दो चचेरी बहनें विगत सोमवार को शाम घर से शौच के लिए कह कर निकली और घर वापस नहीं लौटी। किशोरी के पिता द्वारा कोतवाली में दो युवकों के विरुद्ध अप हरण की तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी थी। पुलिस ने 10 दिसंबर को दोनों किशोरियों को बरामद कर लिया था। दोनों अपहरणकर्ताओं की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। मंगलवार को भोर में पुलिस को सूचना मिली कि दोनों अपहरणकर्ता सती माई तिराहे पर कहीं भागने की फिराक में खड़े हैं। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हरीनाथ भारती उपनिरीक्षक रामदवर यादव हमराही पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों अपहरणकर्ताओं सुजीत कुमार उर्फ राजा बाबू पुत्र दयाशंकर निवासी गंधौना थाना रामपुर व प्रेम प्रकाश उर्फ टकलू पुत्र दीपक निवासी चहरपुर थाना मड़ियाहूं को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
उक्त दोनों आरोपितों के विरुद्ध अपहरण व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
Home / Latest / जौनपुर। अपहरण व पाक्सो एक्ट के दो आरोपितों को सती माई तिराहे से पुलिस ने किया गिरफ्तार