जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ताजुद्दीनपुर गांव में मुर्गा की दुकान पर हफ्ता भर पूर्व लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोपित को मड़ियाहूं पुलिस ने रविवार की शाम को लाइसेंसी पिस्टल व चार कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय चालान भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक हरीनाथ भारती ने बताया कि विगत 7 दिसंबर को ताजुद्दीनपुर गांव में हरिनाथ हरिजन के कटरे में स्थित रूस्तम अली निवासी उगापुर के मुर्गे की दुकान पर शाम लगभग 7 बजे ताजुद्दीनपुर गांव निवासी बृजेश सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह द्वारा लाइसेंसी असलहे से फायरिंग कर दहशत फैला कर वहां लोगों को डराया धमकाया जा रहा था। सूचना पर 112 नंबर पुलिस और पी आर बी मौके पर पहुंची ।आरोपित वहां से भाग खड़ा हुआ। रविवार शाम को प्रभारी निरीक्षक हरीनाथ भारती ने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ आरोपित के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर उसके पास से एक अदद लाइसेंसी पिस्टल व चार कारतूस बरामद कर चालान न्यायालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शस्त्र निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को अलग से भेजी जाएगी।