Breaking News
Home / Latest / जौनपुर।मुंगराबादशाहपुर में कैरियर इंस्टीट्यूट का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
PhotoBy-VikkiGupta

जौनपुर।मुंगराबादशाहपुर में कैरियर इंस्टीट्यूट का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

कैरियर इंस्टीट्यूट का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
चतुर्भुजी ज्ञान से ही नौनिहालों का विकास संभव-शशी भूषण राय
मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर)4जन.। मुंगराबादशाहपुर के जंघई रोड स्थित कैरियर इंस्टीट्यूट शिक्षा संस्थान का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इंस्टीट्यूट के कलाकारों ने देश भक्ति एवं धार्मिक गीत, स्वागत गीत सामाजिक व शिक्षा से संबंधित नाटक आदि मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं में शालिनी, यादव मनीषा, आयुषी ,जूली, सचिन यादव, भावेश, प्रियांश, बबिता गुप्ता आदि ने चुनंदे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों का दिल जीत लिया। तथा लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंगरा बादशाहपुर के थाना प्रभारी शशि भूषण राय ने मां सरस्वती के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने    कहा कि चतुर्भुजी विकास से ही छात्र-छात्राओं व नौनिहालों का विकास संभव है।    बताया कि चतुर्भुजी शिक्षा में सामाजिक शिक्षा, आर्थिक शिक्षा, आध्यात्मिक शिक्षा व पारिवारिक शिक्षा से ही विद्यार्थी का विकास होता है। उन्होंने बच्चों क्र उज्जवल भविष्य की कामना आशीर्वाद दिया। विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि सतीश दुबे ने कहा कि शिक्षा के दम पर ही मनुष्य जीवन जीने की कला सीखता है यदि किसी मनुष्य के अंदर शिक्षा नहीं है तो समाज पशु जैसा व्यवहार करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता द्विवेदी पैराडाइस के डायरेक्टर दिवाकर द्विवेदी तथा संचालन शालिनी यादव व रविंद्र मौर्य ने किया। संस्था के डायरेक्टर व कार्यक्रम के आयोजक राजेश यादव ने आए हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रधानाचर्या सुमन सिंह , सुनील यादव ,वंदना गुप्ता, प्रदीप पांडे ,अजीत यादव व शानू उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!