मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर)। देव दीवाली पर 51 सौ दियो से जगमगाया बहोरीकपुर का श्री दक्षिणमुखी हनुमान जी मन्दिर। श्री दक्षिणमुखी हनुमानजी मन्दिर परिसर बीते वर्षों की तरह इस वर्ष भी देव दीवाली पर इक्यावन सौ दियो से रौशन हुआ।
* नगर का श्री महाकाली दरबार के साथ ही दौलातिया श्री हनुमान मंदिर भी हुआ रौशन*
मन्दिर के पुजारी धरणीधर महाराज ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन देवी-देवता गण प्रकाश के इस पर्व को दीवाली के रूप में मनाते है । इसलिए इसको देव दीवाली कहा जाता है । इस दिन दीपदान का खासा महत्व है इसलिए बीते वर्षों की तरह इस वर्ष भी इक्यावन सौ दियो से मन्दिर परिसर को प्रकाशमान किया गया है। इसके आयोजन में विशेष सहभागिता दर्ज कराने वालों में प 0 मनोज कुमार त्रिपाठी , अजय कुमार शुक्ल ग्राम प्रधान , चन्द्रशेखर त्रिपाठी, मोहन प्रसाद सहित अन्य लोग रहे । इसी तरह नगर का श्रीमहाकाली जी मन्दिर शक्तिपीठ परिसर एवं गोरैयादीह स्थित दौलतिया श्री हनुमानजी मन्दिर परिसर में भी भक्तो द्वारा दीप प्रज्वलित कर देव दीवाली का पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया ।
Home / Latest / जौनपुर। देव दीवाली पर 51 सौ दियो से जगमगाया बहोरिकपुर का श्रीदक्षिणमुखी हनुमान जी का मन्दिर।