जौनपुर। बक्शा ग्राम पंचायत की सरकारी राशन की दुकान की बैठक गुरुवार को कोरम के अभाव में स्थगित हो गया। पूर्व सूचना के बाद प्राथमिक विद्यालय पर एडीओ आइएसबी रामश्री एवं एडीओ पंचायत व सचिव नागेंद्र प्रताप सिंह पहुँचे। ग्राम प्रधान शांति यादव की मौजूदगी में सरकारी राशन कोटे की दुकान की प्रकिया शुरू की गई। गाँव में मात्र एक ही महिला समूह के क्रियाशील होने की दशा में हस्ताक्षर अभियान शुरू हुआ। एडीओ आइएसबी ने बताया कि मतदाता संख्या के अनुसार करीब 425 लोगो के हस्ताक्षर जरूरी था जो पूरा नही हो सका लिहाजा कार्यवाही अंतिम आदेश तक स्थगित कर दी गई। इस दौरान भारत यादव, अजय यादव, शंकर मौर्य ,राजेश सिंह, अनिल उपाध्याय, लक्ष्मी, गुड्डू सिंह, सलीम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।