जौनपुर। जनपद के मड़ियाहूं तहसील सभागार में बुधवार को मत्स्य पालन के लिए तालाबो के पट्टे के लिए पात्र लाभार्थियों का आवेदन मेला लगाया गया। तहसीलदार मड़ियाहूं ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मत्स्य पालन अधिकारी बलबीर सिंह जौनपुर व एआरके बाबू मड़ियाहूं की देखरेख में मत्स्य पालन के लिए तहसील सभागार में क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों की आवेदन लिया गया। जिसके कारण पट्टा पाने के लिए भारी भीड़ तहसील सभागार में जुटी रही। तालाब के आवंटन के लिए 46 लोगों ने एक हजार सिक्योरिटी मनी के साथ आवेदन किया। 2:00 बजे के बाद नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई। देर शाम बरसठी क्षेत्र के धारिकापुर के एक तालाब की नीलामी 2.5 लाख रुपए लगाई गई। तहसीलदार ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि मेरा 10 हेक्टेयर तक पट्टा करने का लक्ष्य है अभी तक 6 हेक्टेयर नीलामी हो चुकी है। हमारी कोशिश है कि पूरा लक्ष्य तक नीलामी हो जाए। जिससे सरकार के राजस्व में वृद्धि हो। तालाब पट्टा नीलामी में मल्लाह, निषाद, गौड़, धुरिया तथा एससी और एसटी के लिए वरीयता दी गयी है। इनके न मिलने पर ओबीसी और सामान्य वर्ग के लोगों को तालाब पट्टा किया जाएगा।