जौनपुर। श्री राम जानकी दिनकर इंटर कॉलेज जोगापुर के प्रांगण में पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनगर स्वर्गीय कैलाश नाथ सिंह की 20 वीं पुण्यतिथि सोमवार को मनाई गई। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि बोलती हुई महाराष्ट्र के वरिष्ठ भाजपा नेत्री डा. प्रीति दुबे “एडवोकेट” ने कहा कि स्वर्गीय कैलाश नाथ सिंह पुरुष नहीं क्षेत्र के लिए महापुरुष थे। उनकी इतिहास जब मैंने पढ़ा तो पता चला कि वह गरीबों के मसीहा के रूप में क्षेत्र के लिए जाने जाते थे। जो भी इनके पास किसी भी प्रकार की मुराद लेकर जाता था वह खाली हाथ नहीं लौटता था। दिल और दिमाग की इतने मजबूत थे जिसके कारण लोग इन्हें लौह पुरुष भी कहा करते थे। आज ऐसे महापुरुष की पुण्यतिथि पर हम इतना ही कहेंगे कि उनके बताए हुए सन्मार्गों पर लोग चलते रहे वही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम के समापन भाषण में अध्यक्षता कर रहे श्री राम जानकी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य बैजनाथ पांडेय ने कहा कि जिनकी सुरक्षा के लिए वह लड़ा करते थे। ऐसे ही आततायी लोग उनकी ही हत्या कर दी। जो बहुत ही दुःखद बात है। कार्यक्रम के आयोजक एवं स्वर्गीय कैलाश नाथ के पुत्र डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि पिता जी की 20वीं पुण्यतिथि आज जरूर हैं लेकिन उनको हम अपने पास ही समझते हैं हम उनके ही बताए मार्गों पर चलकर आज क्षेत्र में उनके कार्यों को जिंदा किए हुए हैं। कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि प्रीति दुबे ने स्वर्गीय कैलाश नाथ दुबे के चित्र पर माला पहनाकर द्वीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दिया उसके बाद उपस्थित लोगों ने उनको पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य बैजनाथ पांडेय और संचालन परमेंद्र कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य उमेश चंद्र यादव, मेजर आरपी सिंह, ओम प्रकाश सिंह, कमल कुमार सिंह, राजेश सिंह, ओंकारनाथ श्रीवास्तव अनीती सिंह मौजूद रहे।