जौनपुर। मड़ियाहूं विकासखंड के अलीपुर गांव में खाद्य रसद विभाग के आयुक्त शोभनाथ यादव ने सोमवार को कोटेदार राम सजीवन मौर्य की दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकान में लगी पॉइंट ऑफ सेल (पास मशीन) की गहनता से जांच किया। साथ ही हिदायत दिया कि मशीन में किसी प्रकार की गड़बड़ी न करें। उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी भी नहीं होनी चाहिए। आयुक्त के अचानक निरीक्षण करने से अन्य कोटेदारों में हड़कंप मचा रहा।
सोमवार की दोपहर में खाद्य रसद विभाग के आयुक्त शोभनाथ यादव अपनी टीम के साथ मड़ियाहूं विकासखंड के अलीपुर गांव के कोटे की दुकान पर पहुंचे। अधिकारियों के आने के बाद कोटेदारों में हड़कंप मच गया। इसके बाद आयुक्त ने बारीकी से कोटे की दुकान की जांच पड़ताल किया। कोटेदार से पॉइंट ऑफ सेल के बारे में पूछताछ किया। कोई दिक्कत होने पर अधिकारियों से जानकारी लेने की बात कही। आयुक्त ने प्राक्सी सिस्टम से बांटे गए खाद्यान्न में से 41 सही पाए गए। एक कार्ड धारक मौके पर मौजूद नहीं था। आयुक्त ने प्राक्सी सिस्टम से इतने अधिक लोगों को खाद्यान्न बांटना गलत बताया। उन्होंने कहा कि अंगूठा लगाकर ही खाद्यान्न का वितरण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्राक्सी सिस्टम में यदि कोटेदार द्वारा अपने तथा अपने स्वजनों के मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल ओटीपी के लिए किया गया पाया गया तो कोटेदार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उनके साथ जिला पूर्ति निरीक्षक अजय प्रताप सिंह, क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक अरुण कुमार, आपूर्ति निरीक्षक दिनेश कुमार पथिक उपस्थित रहे।
Home / Latest / जौनपुर। खाद्य रसद विभाग के आयुक्त ने दुकान का किया निरीक्षण, मड़ियाहूं के अलीपुर गांव का मामला