मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के पवारा में रबी फसल 2020- 21 के लिए खेतों में नहर का पानी उपलब्ध कराने हेतु सिंचाई खंड जौनपुर द्वारा सिल्ट का कार्य शनिवार को मुंगराबादशाहपुर विधानसभा के नहरों के सिल्ट सफाई कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ सुषमा पटेल ने फीता काटकर सिल्ट सफाई कार्य का शुभारंभ किया।
इस दौरान डॉ सुषमा पटेल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के नहरों के सिल्ट की सफाई कराने की योजना बनाई गई है। किसानों के रबी की फसलों के समय को देखते हुए सिल्ट सफाई का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। ताकि किसानों को टेल तक पानी जल्द मिल सकें। अभी तक किसानों को टेल तक पानी न मिलने से फसल बर्बाद होने लगती थी जो अब आगे से नहीं होगी। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र के सभी नहरों के सिल्ट की सफाई करने का निर्देश दिया गया है। ताकि किसानों के खेतों को पानी समय से मिल सके। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी सिंचाई विभाग आशीष कुशवाह, मोतीलाल चौरसिया, प्रधान रामसहाय पटेल, वीरेन्द्र बिंद, शेष पटेल, राकेश मौर्या समेत ग्रामीण जन मौजूद रहे।