जौनपुर। खेतासराय नगर पंचायत में गुरुवार को बुलाई गई बैठक में कुछ सभासदों द्वारा चेयरमैन पर अनियमितता बरतने और विकास कार्य न कराए जाने का आरोप लगाने पर हंगामा खड़ा हो गया। सारे आरोपियों को बेबुनियाद बताते हुए चेयरमैन ने एक सिरे खारिज कर दिया। तभी शिक्षक परिषद चुनाव की अधिसूचना जारी होने की सूचना पर ईओ द्वारा बैठक को स्थगित कर दिया गया।
बैठक में एजेंडे के अनुसार नामित सभासद जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, मनीष गुप्ता और कृष्ण कुमार बरनवाल ने चेयरमैन वसीम अहमद पर मनमानी का आरोप लगाते हुए नगर में ठप्प विकास कार्यों का मुद्दा उठाया। सभासद मो.आरिफ ने वार्डों में साफ सफाई न कराने का मुद्दा उठाया। जब कि बृजेश पाण्डेय ने स्ट्रीट लाइट ठीक न होने की बात कही। । सभासद इलियास अहमद ने कुछ नगर पंचायत कर्मचारी को बिना काम के वेतन लेने का आरोप लगाते हुए कर्मचारियों की सूची बोर्ड के सामने उपलब्ध कराने की मांग रखी।
इस पर चेयरमैन वसीम अहमद ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए बिंदुवार उत्तर देते हुए कहा कि नगर पंचायत में सफाई के लिए चार टेम्पो, दो टैक्टर के साथ सफाईकर्मी प्रतिदिन सफाई का कार्य कर रहे हैंं। दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना का केवल 25 प्रतिशत धन प्राप्त हुआ था। कोरोना काल में लाकडाउन के चलते अन्य योजनाओं के भी धन में कटौती हुई है। इसलिए वार्डो में विकास का कार्य बाधित हुआ है। धन अवमुक्त होने पर विकास का कार्य कराए जांएगे। इस पर सभासदों और चेयरमैन के बीच नोंकझोंक होने लगी। और बैठक स्थगित कर दी गई। अधिशासी अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि नगर पंचायत की बैठक बुलाई गई थी। लेकिन विधान परिषद चुनाव की अधिसूचना जानकारी होने पर थोड़ी देर बाद बैठक स्थगित कर दी गई।
Home / Latest / जौनपुर। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में हंगामा, विधान परिषद चुनाव अधिसूचना के चलते बैठक हुई स्थगित