जौनपुर। नेवढ़िया थाना से मात्र तीन सौ मीटर दूर पर दबंगों ने एक पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमला कर देने से गंभीर रूप से घायल हो गए है। पत्रकार ने किसी तरह दबंगों के चंगुल से छूट कर भागे और तब जाकर जान बच सकी। पुलिस ने मामले में 3 लोगों के खिलाफ अज्ञात मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नेवढ़िया थाना क्षेत्र के हथेरा नयेपुर गांव निवासी पब्लिक ऐप्प के पत्रकार रोहित पटेल नेवढ़िया थाना से समाचार कवरेज कर शनिवार शाम पांच बजे अपने घर जा रहे थे। थाने से 300 मीटर दूर पहुंचे ही थे कि बाईक सवार तीन अज्ञात लोगों ने रास्ते में रोक लिया और लात घूसों एवं पंच से अचानक जानलेवा हमला बोल दिया। पत्रकार रोहित उनके चंगुल से छूटते हुए किसी प्रकार जान बचाकर भागे और नेवढ़िया थाने पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दिया। पत्रकार रोहित का माना जाए तो घटना के विषय में एक तरफ जमीनी विवाद बताया जा रहा है तो दूसरी तरफ थाने से क्राइम की खबरों को संकलित करना ही पत्रकार रोहित पुलिस के आंख में किरकिरी बन चुके थे। बताया जाता है कि कई बार रोहित पत्रकार से थाने का सिपाही पारसनाथ यादव ने कहा भी था कि थाने से समाचार को नहीं निकाले वरना इसका अंजाम बुरा हो सकता है। जिसके कारण पत्रकार रोहित का शक इस जानलेवा हमले में पुलिस पर गहरा रहा है। फिलहाल जो भी हो पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमले की घटना से पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त हो गया है। पब्लिक एप के पत्रकारों और पत्रकार संगठन ने पुलिस से त्वरित कार्यवाही की मांग किया और अज्ञात हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से किया है। मामले में नेवढ़िया पुलिस ने 3 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा धारा 323 और 506 का दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है और घायल पत्रकार रोहित का रामनगर सीएचसी में मेडिकल मुआयना करवाकर इलाज कराया जा रहा है।
Home / Latest / जौनपुर। समाचार कवरेज कर घर जाते समय पत्रकार के ऊपर हुआ जानलेवा हमला, हालत गंभीर, रेफर