Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। अपना दल ने 25 वां स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष के रूप कार्यकर्ताओं ने मनाया।

जौनपुर। अपना दल ने 25 वां स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष के रूप कार्यकर्ताओं ने मनाया।

जौनपुर। मड़ियाहूं विधानसभा कार्यालय जमालापुर में अपना दल का 25 वां स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष के रूप में अपना दल कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने
धूमधाम से मनाया। स्थापना दिवस की जिला अध्यक्ष सुनील पटेल ने अध्यक्षता किया। समारोह के मुख्य अतिथि वाराणसी मंडल उपाध्यक्ष अनिल पटेल ने कहा कि आज के 25 वर्ष पहले लखनऊ की सरजमी पर डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी वह इंजीनियर बलिहारी पटेल जी ने समाज के विकास के लिए अपना दल स्थापित किया और लखनऊ के धरती से ऐलान किया कि आओ सभी वंचित समाज किसान मजदूर कारीगर जिसे आज तक राजनीतिक भागीदारी नहीं मिल पाया है सभी समाज के लोगों को अपना दल में संगठित होकर सत्ता पर कब्जा करके बारी-बारी से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहकर समतामूलक समाज की स्थापना किया जाए स्थापना के समय इंजीनियर बलिहारी पटेल जी ने कहा था कि अपना दल सभी वंचित समाज को 6 माह के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ आएगा अपना दल सत्ता पर कब्जा करके राष्ट्रीय कृषि आयोग का गठन करेगा। भारत के सभी नदियों को चेक डैम बनाकर एक दूसरे से जोड़ा जाएगा। जिससे देश है सूखा व बाढ़ से निजात मिले भारत के सभी मतदाताओं को पेंशन देकर युवाओं को शिक्षा सम्मान और बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा समान शिक्षा नीति लागू किया जाएगा देश के सभी नागरिकों को रोटी कपड़ा मकान व शिक्षा के साथ सम्मान सुरक्षित किया जाएगा इसी उद्देश्य से अपना दल का स्थापना 4 नवंबर सन 1995 को भरी जनसभा में डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी ने ऐलान किए थे कि जिसकी संख्या जितनी भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी समारोह में मुख्य रूप से मिठाई लाल पटेल राम सिगार पटेल महेंद्र पटेल हरिद्वार पटेल सुनील पटेल रविंद्रनाथ गॉड राजू गौड़ नंदलाल पटेल व डॉ अरविंद पटेल सुनील सरोज आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन जिला प्रवक्ता दीपक कुमार कश्यप ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!