जौनपुर (3जन.)। मछलीशहर तहसील में जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने गुरुवार को अपरान्ह तहसील का निरीक्षण किया। कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में रामनगर के लेखपाल का वेतन रोकने का निर्देश दिया है ।पैमाइश सहित मुकदमे की पुरानी लम्बितड पत्रावलियों को तत्काल निस्तारित का निर्देश दिया। जनता की समस्याओं को भी सुना ।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अधूरे तहसील भवन को जल्द पूर्ण कराने के लिये राजस्व परिषद को पत्र भेजने के लिए सी आर ओ को निर्देश दिया ।धारा 24 पैमाइश के मुकदमें में पत्थर गड्डी की जानकारी ली तो धारा 230 के मुकदमें में 187 व धारा के 33 लम्बित मामलों के तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया । लापरवाही पर राजस्व निरीक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश भी दिया ।धारा 24 सहित धारा 34,33ए,116,67की पुरानी पत्रवलियों की तत्काल निस्तारण के लिये एस डी एम,तहसीलदार को निर्देश दिया ।मालिकान व कम्प्यूटर फीडिंग की भी जानकारी लिया । आय,जाति के 3864 व निवास के 479 प्रमाणपत्रों को तत्काल जारी करने का निर्देश दिया ।पट्टा व मत्स्य पालन पट्टा पत्रावलियों के साथ राजस्व वसूली की जानकारी लिया । बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की आदि की कार्यवाही करने व सिंचाई वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया ।कोतवाली क्षेत्र के रामनगर (डेवढीया)ग्राम निवासी अजय कुमार पटेल ने शिकायत किया कि लेखपाल चकमार्ग से अतिक्रमण नहीं हटवा रहा है तो लेखपाल का वेतन रोकने का निर्देश दिया ।कोतवाली में शस्त्रागार और अन्य अभिलेख का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया ।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी जे.एन.सचान,तहसीलदार कौशलेश मिश्रा,क्षेत्राधिकारी विजय सिंह,कोतवाल अनिल सिंह सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।