जौनपुर। सुरेरी थाना के गांव मोदफ बाजार में बारावफात के त्योहार पर टिप्पणी का आरोप लगाते हुए दो समुदाय के युवकों में झड़प हो जाने के बाद दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए। सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस की सक्रियता पर विवाद टाला जा सका।
बता दे कि सुरेरी गांव के मोदफ बाजार में शुक्रवार को बारावफात का त्यौहार मनाने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग सजावट करने की तैयारी में जुटे थे। उसी दौरान उक्त बाजार में पड़ोसी गांव जगदीशपुर निवासी एक युवक बाजार में पहुंचा तो दोनों समुदाय के युवको में किसी बात को लेकर झड़प होने लगी। मुस्लिम समुदाय के युवक का आरोप था । उक्त युवक द्वारा मुस्लिम समुदाय के त्यौहार बारावफात पर टिप्पणी किया गया । जिसका विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गया । जैसे ही इस बात की भनक दोनों समुदाय के युवकों के परिजनों को लगी तो दोनों समुदाय के काफी संख्या में लोग बाजार में जुट गए मामला बढ़ता देख किसी ने इस विवाद की सूचना 112 नंबर की पुलिस को दे दी। सूचना पर112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची दोनों समुदाय के युवकों को थाने ले गयी और दोनों समुदाय के एक-एक युवकों को शांति भंग में पाबंद कर चालान भेज दिया है ।
Home / Latest / जौनपुर। बारावफात पर दो समुदाय के बीच झड़प हो जाने से बड़ा विवाद होने से टला, सुरेरी थाना में हुई घटना