जौनपुर। मड़ियाहूं नगर पंचायत में व्यापार मंडल का कोई भी असर नहीं दिखाई पड़ रहा है। व्यापार मंडल के कार्यकर्ता हो चाहे पदाधिकारी सब रुपए कमाने के लिए अपने ही आदेशों को दरकिनार कर दुकानों को खोल कर बंदी के दिन भी बिक्री करते रहते हैं जिसके कारण छोटे व्यापारी परेशान रहते हैं। मड़ियाहूं कस्बे में जिलाधिकारी के आदेश का पालन नहीं होने से कानून की पूरी तरह धज्जियां व्यापारी उड़ा रहे है।
मड़ियाहूं नगर पंचायत के कस्बे में गुरुवार को व्यापार मंडल और जिलाधिकारी द्वारा बंदी का आदेश किया गया है। लेकिन व्यापार मंडल अपने आदेशों को दरकिनार करते हुए कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारी तक दुकान को खोलकर बिक्री करने का काम करते हैं। जबकि छोटे-मोटे व्यापारियों की दुकाने बंद कराने की नसीहत देते हैं। मड़ियाहूं कस्बे में जिलाधिकारी के आदेश का पालन नहीं होने से कोतवाली तिराहे के सामने न्यू टाप इन टाउन की दुकान प्रत्येक बंदी के दिन खुली रहती है और खुलेआम दुकान में ग्राहकों को भरकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते रहते हैं। पूछने पर कहते हैं कि घर और मकान दोनों एक ही में है जबकि बंदी के दिन चार से पांच वर्कर भी बुलाए रहते हैं और दुकानों के सामने बाहर कपड़े का इंस्टाल लगा रहता हैं। जब सर्कल ऐप की टीम दुकान मालिक से बंदी के बारे में पूछा तो उनका बेटा सन्देश24न्यूज टीम के ऊपर भड़क गया और कहा कि मैं किसी भी जिलाधिकारी के आदेश का पालन नहीं करता हूं। डीएम मेरे घर पर खाना नहीं पहुंचाएगे इसी तरह दुकान खुला रहेगा जिसकी हिम्मत हो आकर बंद करवाएं। कस्बे के छोटे-मोटे व्यापारियों ने जिलाधिकारी से मांग किया कि अगर इन बड़े व्यापारियों का दुकान खुली रहेगी तो हम लोगों को भी दुकान खोलने की आदेश दे, नहीं तो हमारा परिवार भूखे मर जाएगे।
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं कस्बे में गुरुवार को बंदी का आदेश बेअसर, दुकानदार खुलेआम दुकान खोलकर करते है बिक्री