जौनपुर। खुटहन थाना के गजेंद्रपुर गांव में बीते 4 जून की सुबह खेत जोतने को लेकर हुए विवाद में पट्टीदारों ने लाठी डंडा से हमलाकर युवक की हत्या कर दिये जाने के मामले में वांछित चल रहे ट्रैक्टर चालक को मंगलवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पिलकिछा तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कार्यवाही के बाद बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया।
उक्त गाँव निवासी अशोक यादव का खेत पट्टीदार लक्ष्मी शंकर यादव स्वजनों संग मिल ट्रैक्टर बुलाकर जबरन जोतवाने लगे। अशोक यादव के एतराज करने पर कहासुनी होने लगी। इसी दौरान पहले से तैयारी किए लक्ष्मी शंकर यादव ने स्वजनों संग लाठी-डंडा, सरिया और खूंटा से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोटें आने से अभय प्रताप यादव (22) पुत्र अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उपचार हेतु लेजाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया था। मामले में इसी गांव के ट्रैक्टर चालक बलराम सिंह को भी आरोपित बनाया गया था। तब से ही वह फरार चल रहा था। प्रभारी थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने बताया कि आरोपित की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर उसे तिराहे से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया। जब वह कही भागने के चक्कर में सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहा था।