जौनपुर। मड़ियाहूं नगर पंचायत में श्री रामलीला कमेटी द्वारा सोमवार की रात राम-भरत मिलन का आयोजन किया गया है। नगर एवं कस्बों में भरत मिलाप भले ही कमेटी द्वारा नहीं निकाली जा रही है लेकिन राम-भरत मिलन देखने के लिए मड़ियाहूं कस्बा के दुकानदार सोमवार की रात दुकानों को खुले रखेंगे। जिसके कारण मेले जैसा दृश्य बना रहेगा। भरत मिलन के इस मेले में बच्चों के लिए गुंबारा एवं खिलौना समेत अन्य सामान की दुकानें लगाई गई है। भरत मिलन शांतिपूर्ण ढंग से निपट जाए इसके लिए मड़ियाहूं कोतवाल पवन उपाध्याय पूरी तैयारी किए हुए हैं, जिसके कारण प्रशासन मड़ियाहूं में पूरी तरह मुस्तैद है। राम भरत मिलन के लिए कोतवाल ने कई थाना क्षेत्रों की फोर्स लगाइ है। समूचा नगर पंचायत कस्बा झालरों एवं ट्यूबलाइट से जगमगा रहा है। रात 9:00 बजे रामरथ निकाली जाएगी जो रामलीला मैदान कस्बे में घूमते हुए मेला मैदान तक जाएगी। दूसरे दिन यानी मंगलवार की भोर 4:00 बजे कमेटी राम भरत मिलन कराकर परम्परा को खत्म कराएंगे। राम भरत मिलन देखने के लिए धीरे-धीरे मड़ियाहूं में मेलार्थियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। कमेटी को अनुमान है कि रात में काफी भीड़ हो जाएगी इस वर्ष मेला कमेटी द्वारा कोई भी लाग व चौकी का आयोजन नहीं किया गया है।