मुंगराबादशाहपुर( जौनपुर)। शारदीय नवरात्रि में नगर समेत क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडाल भव्य रूप से सजाएं गए हैं। इस दौरान दर्शनार्थ पहुंच रहे भक्तो से कोवीद 19 के गाइड लाइन के अनुसार दर्शन करने का अनुरोध पंडाल के संचालकों द्वारा लगातार करते देखा जा रहा है। इस क्रम में सिपाह में स्थित जय मां विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा समिति का पंडाल मां के जयकारे से देर शाम तक गूंजता रहा।इस दौरान मा की पूजा अर्चना में भक्त मशगूल रहे। क्षेत्र के अन्य पूजा पंडालों में भी मां के दर्शन पूजन के लिए भक्त जन सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूजा अर्चन करते हुए नजर आए। नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों में स्थापित पूजा पंडालों में भक्तों ने मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया। जैसे-जैसे नवरात्रि एक एक दिन आगे बढ़ रहा है पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ धीरे -धीरे बढ़ रही है। भक्त जन कोविद 19 के गाइड लाइन के अनुसार पंडाल में पहुंच कर मा का दीदार करते देखें जा रहे हैं। मंगलवार को देर शाम मां विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में आए हुए सभी भक्तों का थर्मल स्कैनिंग करते हुए दर्शन पूजन के लिए पंडाल में प्रवेश दिया गया। दर्शन पूजन के लिए भक्तों की कतार सोसल डिस्टेंसिंग के साथ लगी रही। समिति के आयोजक एम पी चौरसिया द्वारा बीच-बीच में मौजूद लोगो से कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन करने की जानकारी देते देखा गया।