बरसठी में पांच दिवसीय क्रिकेट मैच शुरू, सैनिक जवानों ने राष्ट्रगान के साथ शुरू कराया मै
जौनपुर(3जन.)। बरसठी क्षेत्र के सोतीपुर मेला मैदान में आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में उदघाटन मैच मुंगरा बादशाहपुर व मड़ियाहूं के बीच खेला गया।जिसमें मड़ियाहूं ने मैच जीत लिया।प्रतियोगिता की शुरूआत सेना के जवानों अभय सिंह बबलू सुनील यादव रोहित यादव व राजू गौतम व जिला पंचायत सदस्य जयहिन्द यादव ने तिरंगा झण्डा फहराकर व राष्ट्रगान से किया।आदर्श स्पोर्टिंग क्लब बाबूरीगांव द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मुंगराबादशाहपुर की टीम ने उदघाटन मैच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 65 रन बनाकर आल आउट हो गयी।जवाब में उतरी मड़ियाहूं की शुभम सपोर्टिंग क्लब ने 5 विकेट खोकर 11 ओवर में ही मैच जीत लिया।इस अवसर पर आयोजक योगेश सिंह प्रिन्स दिनकर सिंह उमेश यादव विनोद गौड़ ग्राम प्रधान संदीप सिंह जगतनारायन अशोक पाण्डेय दिनेश शुक्ल रामअजोर शुक्ल आदि रहे।आयोजक प्रिन्स ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वालों खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन निःशुल्क किया जा रहा है।
Home / Latest / जौनपुर।बरसठी में पांच दिवसीय क्रिकेट मैच शुरू, सैनिक जवानों ने राष्ट्रगान के साथ शुरू कराया मैच