जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के सपही में साधन सहकारी समिति के सचिवों ने साधन सहकारी समिति सपही पर पहुंच कर 2 दर्जन से अधिक सचिवों ने धरना दिया। सहकारी समिति कर्मचारी सघं के अध्यक्ष कैलाश नाथ सिंह ने कहा की सरकार हम लोगों के ऊपर जो गलत तरीके से एफ आई आर दर्ज किया है उसको वापस लिया जाए। पास मशीन में किसानों का सॉफ्टवेयर तैयार करा कर पूरा बेवरा दर्ज किया जाए। जिससे आधार कार्ड लगाते ही हमको जानकारी हो जाए इस किसान को कितनी मात्रा में खाद देना है । 2008 से 2013 तक जो धान गेहूं की खरीद की गई है। सचिवों को जो अल्प कमीशन दिया गया है ।उसकी कटौती की जा रही है ।उसको वापस किया जाए। हम लोगों के बकाए वेतन का भुगतान किया जाए। हम लोग किसानों के लिए बीज खाद और कीटनाशक दवाएं उपलब्ध कराकर किसानों के साथ देश की सेवा में लगे हैं। हम को नियमित किया जाए। हम लोगों का जो बकाया वेतन है उसका भुगतान तत्काल किया जाए। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष कैलाश नाथ, रामनाथ, सोनकर सिंह, बनवारी यादव, रंगीले, विशुनदेव यादव, सन्तोष पाण्डेय, मेवालाल, रवि यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।