जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के सभागार में मंगलवार को तहसील समाधान दिवस फरियादियों के लिए मजाक बनकर रह गया। भाजपा सरकार के 3 साल में यह पहली बार ऐसा तहसील समाधान दिवस लगाया गया जिसमे समाधान दिवस की अध्यक्षता एसडीएम का पेशकार एवं माल बाबू कर रहा था। आप अनुमान लगा सकते हैं कि ऐसे समाधान दिवस पर फरियादियों की क्या सुनवाई हो सकती है।
बता दें कि मंगलवार को मड़ियाहूं तहसील में समाधान दिवस का आयोजन सभागार में किया गया था। इसमें कोई भी अधिकारी न तो एसडीएम न ही तहसीलदार उपस्थित रहे।जबकि दर्जनों की संख्या में फरियादी तहसील सभागार में भरे दिखाई पड़े। तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता खुद एसडीएम का पेशकार एवं माल बाबू कर रहा था। वह फरियादियों के दरख्वास्त को लेकर आगे बढ़ाने का काम कर रहा था। ऐसे में कई फरियादी यहां तक कहते दिखे वाह रे सरकार यह कैसी तहसील समाधान दिवस जिसमें न तो एसडीएम है न तो तहसीलदार है। सरकार किसानों एवं फरियादियों की समस्याओं का निराकरण करने का दावा कर रही है लेकिन तहसील दिवस उनके लिए केवल मजाक बनकर रह गया है।
Home / Latest / जौनपुर। मंगलवार को तहसील समाधान दिवस को अधयक्षता एसडीएम के बजाय पेशकार व मालबाबू ने किया