जौनपुर। मड़ियाहूं विधानसभा के स्थानीय गांधी तिराहे पर रविवार को पोस्टर लगाने का मामला गरमाता जा रहा है। रविवार की देर शाम पोस्टर लगाने वाले सपा के जिला महासचिव राजवीर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत पुलिस ने गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया। जिसमें मजिस्ट्रेट ने न्यायिक अभिरक्षा में 14 दिन के लिए जेल भेज दिया। मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने एक और कदम आगे बढ़ाते हुए पोस्टर छापने वाले मड़ियाहूं के विवेकानंद स्कूल के सामने स्थित संकेत प्रेस के मालिक को भी गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया। यह बात जैसे ही सपा पदाधिकारियों में सोमवार की शाम 4:00 बजे हुई, आक्रोशित सपाजनों में पूर्व विधायक श्रीमती श्रद्धा यादव, जिला पंचायत सदस्य जय हिंद यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख कैलाश नाथ यादव समेत दर्जनों सपा पदाधिकारी तहसील में पहुंचकर उप जिलाधिकारी संजय मिश्रा से मिलने के लिए हंगामा मचाना शुरू कर दिया। फिलहाल उप जिला अधिकारी तहसील प्रांगण में नहीं है और उनका मोबाइल बंद होने की वजह से सभी पदाधिकारी तहसील प्रांगण में ही बैठे हुए हैं।