जौनपुर(29दिस.)। रामपुर विकासखंड के आशापुर गांव में शनिवार को कोटेदार के विरुद्ध हुई शिकायत पर एसडीएम के निर्देश पर सप्लाई इंस्पेक्टर ने पहुंचकर प्राइमरी पाठशाला पर उपस्थित ग्रामीणों से बयान लिया और इंस्पेक्टर ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाई किया जाएगा।
रामपुर विकासखंड के आशापुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील में पहुंचकर एसडीएम मोती लाल यादव से शिकायत किया की गांव का कोटेदार रमेश दीक्षित मनबढ़ है, और राशन को महंगे दाम पर और तीन-चार महीने के अंतराल पर देता है बोलने पर कोटेदार बड़े अधिकारियों और एक विधायक का धौंस देकर गाली गलौज करता है। एवं राशन को महंगी दर पर ही देता है। एसडीएम मोतीलाल यादव ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र के सप्लाई इंस्पेक्टर सुधांशु पांडे को जांच करने का शनिवार तक आदेश दिया। शनिवार को दोपहर सुधांशु पांडे ने अपने टीम के साथ पहुंचकर प्राइमरी पाठशाला पर 400 ग्रामीणों के बीच महिलाओं एवं पुरुषों का बयान लिया सभी कोटेदार के विरुद्ध आक्रोशित दिखे। इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि जांच हो रही है कोटेदार कितना भी दबंग हो कार्रवाई शीघ्र कराई जाएगी सारा प्रकरण एसडीएम मड़ियाहूं को बताया जाएगा और कोटेदार को निलंबित किया जाएगा। इस अवसर पर आलोक दिक्षित, लालता प्रसाद दीक्षित, अमरावती देवी, बंदना दीक्षित, विद्या देवी, चरना देवी, उर्मिला दीक्षित, सुरेश दीक्षित, ज्यादती, लालजी, महानंद विश्वकर्मा, उपस्थित रहे।
Home / Latest / जौनपुर।आशापुर गांव में कोटेदार के विरुद्ध हुई शनिवार को जाँच,400 महिला पुरुषों ने दिया बयान