जौनपुर(27जून)। नेवढ़िया थाना के भाऊपुर गांव के सभ्रांत लोगों की क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने कोरोना माहमारी को लेकर शुक्रवार की शाम बैठक किया। भाऊपुर पुलिस चौकी पर क्षेत्राधिकारी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा बिना मास्क के क्षेत्रों में कोई घूमें नहीं, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। छोटी छोटी बातों के लिए झगड़ा नहीं करें बल्कि पुलिस को सूचित करें। मुबंई से आए लोगों से प्यार करें दूर न भगाएं। उन्होंने बताया कि कोरोना माहमारी के चलते कावड़ यात्रा शासन द्वारा स्थगित कर दिया गया है इसलिए आप कावड़ यात्रा बिल्कुल नहीं निकाले श्रद्धा के साथ त्यौहार मनाएं लेकिन सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। कहा कि बाईक पर केवल एक सवारी ही चले, विषम परिस्थितियों में दो सवारी चलें साथ में मास्क जरूर पहने। बिना मास्क के पहली बार 100.रूपए जुर्माना होगा जबकि दूसरी बार पकड़े जाने पर 300 रूपये और तीसरी बार में 500 का जुर्माना शासन से निर्धारित है। इसलिए जुर्माना से बचे मास्क का प्रयोग करें।